रायपुर के शंकर नगर इलाके में प्रीमियम शराब दुकान खोलने का आम आदमी पार्टी (AAP) ने कड़ा विरोध किया

रायपुर के शंकर नगर इलाके में प्रीमियम शराब दुकान खोलने का आम आदमी पार्टी (AAP) ने कड़ा विरोध किया है। बुधवार को पार्टी नेताओं ने रायपुर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि इस दुकान को किसी भी हालत में रिहायशी क्षेत्र में न खोला जाए।

AAP के नेताओं ने बताया कि प्रस्तावित शराब दुकान खम्हारडीह में थाना चौक, BTI ग्राउंड के सामने खोली जानी है। AAP का कहना है कि यह पूरा इलाका रिहायशी है, आस-पास स्कूल और कॉलेज मंदिर और अस्पताल हैं। पार्टी नेताओं कहा कि शराब दुकान खुलने से क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होगा।

महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पर खतरा

AAP की कलावती मार्को ने कहा कि शराब दुकान खुलने से महिलाओं और बच्चों का निकलना मुश्किल होगा। नशे में धुत लोग सड़क पर हंगामा करेंगे, जिससे शांति भंग होगी और असुरक्षा का माहौल बनेगा पार्टी ने कहा कि अगर शराब दुकान को किसी भी हालत में नहीं खोला जाए। अगर शराब दुकान खोली जाएगी तो आंदोलन किया जाएगा।

शराब दुकान को दूसरे स्थान पर ले जाए

प्रदेश सयुंक्त सचिव संतोष कुशवाहा बताया कि आम आदमी पार्टी ने जिला कलेक्टर, जिला आबकारी अधिकारी और छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री से आग्रह किया है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए उक्त शराब दुकान को वहां ना खोला जाए तथा इसे किसी अन्य दूरस्थ और गैर-आवासीय क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया जाए।

Exit mobile version