ग्राम इटवा पाली स्थित भंवर गणेश मंदिर में करीब साल भर पहले भी चोरी की वारदात हुई थी। तब चोरों ने गरुण की तीन फीट ऊंची प्रतिमा को खंडित कर तोड़ दिया था और आधा हिस्सा चोरी कर ले गए थे। पुलिस अब तक न तो उस मूर्ति का पता लगा पाई है और न ही चोरों को पकड़ा जा सका है। अब आधा हिस्से को भी चोरों ने उखाड़कर पार कर दिया।
जिले में प्राचीन मूर्तियों की नहीं है सुरक्षा
मल्हार और आसपास कई प्राचीन मंदिरों के अवशेष मिले हैं, जिनमें भंवर गणेश मंदिर और यहां स्थापित ग्रेनाइट से बनी गरुड़ भगवान की मूर्ति भी है। लोगों का कहना है कि जिला प्रशासन और पुरातत्व विभाग ने अब तक इनकी सुरक्षा को लेकर कोई उपाय नहीं किए हैं।
इसके कारण लगातार मूर्ति चोरी हो रही है। वहीं, SSP रजनेश सिंह का कहना है कि इस तरह के धार्मिक स्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने जाने चाहिए, ताकि कोई भी संदिग्ध गतिविधियों की पुलिस जांच कर सके।