टोल प्लाजा के केबिन में जा घुसा ट्रक

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बालोद जिले से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 930 पर ग्राम गुजरा-जम्ही के पास निर्माणाधीन टोल प्लाजा में 11 जुलाई की रात एक बड़ा हादसा हो गया। रायपुर से लौट रहा एक खाली ट्रक अनियंत्रित होकर सीधे टोल प्लाजा के केबिन से जा टकराया। हादसे में ट्रक और केबिन दोनों पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक रायपुर से कच्चा आयरन खाली कर माइंस की ओर वापस लौट रहा था। इसी दौरान ड्राइवर का नियंत्रण वाहन से हट गया और वह टोल प्लाजा के निर्माणाधीन केबिन से जा भिड़ा।

हादसे के बाद ट्रक चालक और परिचालक को घायल अवस्था में तुरंत अस्पताल ले जाया गया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को हटवाया और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

Exit mobile version