छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सीआरपीएफ को बड़ी सफलता मिली

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में सीआरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 65वीं बटालियन ने मैनपुर थाना क्षेत्र के भालुडिग्गी वन क्षेत्र में एक एरिया डॉमिनेशन ऑपरेशन चलाया। इस दौरान नक्सलियों का एक बंकर मिला। 30 अगस्त को चलाए गए इस अभियान में एफ/65 और जी/65 कंपनियों की संयुक्त टुकड़ी शामिल थी। सर्चिंग के दौरान कुल्हड़ीघाट और बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र से नक्सलियों का सामान बरामद हुआ। इसमें सिलाई मशीन, पिट्ठू बैग, प्लास्टिक के जूते, तिरपाल, दवाइयां और राशन सामग्री शामिल थी। बरामद सभी सामान को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। सीआरपीएफ के मुताबिक, यह बरामदगी बताती है कि नक्सली अभी भी जंगलों में सक्रिय हैं। वे स्थानीय स्तर पर सामग्री जुटाने का प्रयास कर रहे हैं। सीआरपीएफ के लगातार ऑपरेशन से नक्सलियों की आपूर्ति श्रृंखला और छिपने के ठिकानों को नुकसान पहुंच रहा है।

 

65वीं बटालियन क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रही है। बटालियन नियमित रूप से एरिया डॉमिनेशन, सर्च और कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी रखेगी।

Exit mobile version