जांजगीर चांपा जिला पंचायत में सामान्य सभा की बैठक के दौरान विवाद हुआ

Chhattisgarh Crimesजांजगीर चांपा जिला पंचायत में सामान्य सभा की बैठक के दौरान विवाद हुआ है। 11 जुलाई को बैठक में सभी 17 सदस्य मौजूद थे। लेकिन कई विभागों के अधिकारियों की अनुपस्थिति ने विवाद खड़ा कर दिया।

जिला पंचायत अध्यक्ष ने सीईओ पर सीएसआर और डीएमएफ से संबंधित प्रस्तावों को एजेंडे से हटाने का आरोप लगाया। इस कारण सभी सदस्यों ने बैठक का विरोध किया। सदस्यों ने आगामी बैठक में अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की मांग की।

उपस्थित रहने का पत्र भेजा जाएगा

जिला पंचायत सीईओ ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि सभी विभाग प्रमुखों को अगली बैठक में उपस्थित रहने का पत्र भेजा जाएगा। सीएसआर और डीएमएफ से जुड़ी जानकारी के लिए उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा जाएगा।

जिला पंचायत में कुल 17 सदस्य हैं, जिनमें महिला अध्यक्ष सहित 13 महिला सदस्य और 4 पुरुष सदस्य शामिल हैं। सभी सदस्यों ने अधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। सदस्यों ने चेतावनी दी है कि अगली बैठक में भी अधिकारियों की अनुपस्थिति रही तो वे मोर्चा खोलेंगे।

Exit mobile version