मंगलवार सुबह दुकान के आसपास के लोगों ने गौतम सोनी को फोन कर सूचना दी कि उनके दुकान का ताला टूट हुआ है। तत्काल गौतम सोनी मौके पर पहुंचे। गौतम सोनी ने दुकान की जांच की तो दुकान के शटर सहित दुकान में अंदर रखी अलमारी का ताला टूटा हुआ था।
दुकान में रखे नए सोने और चांदी के जेवरों के साथ ही मरम्मत के लिए आए सोने, चांदी के जेवर और बर्तन गायब मिले। लाखों रुपए की चोरी की सूचना गौतम सोनी ने बरियो पुलिस चौकी को दी।
गौतम सोनी ने बताया कि दुकान की अलमारी में सोने का मंगलसूत्र, झाला, लाकेट और अन्य सामान करीब 25 ग्राम। चांदी का पायल, सिक्का, बर्तन और अन्य सामान करीब 5 किलो। कांस के बर्तन करीब 25 किलो और ग्राहकों के मरम्मत के लिए दिए गए सोने-चांदी के जेवर चोरी हो गए हैं। सामानों की कुल कीमत लाखों रुपए है।
CCTV कैमरे खंगाल रही पुलिस, संदिग्ध हिरासत में
घटना की सूचना पर बरियो पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। पुलिस ने मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है।