सोलर लैंप व टार्च का वितरण*

Chhattisgarh Crimes *सोलर लैंप व टार्च का वितरण*

 

पूरन मेश्राम/मैनपुर। विद्युत विहीन एवं हाथी प्रभावित गाँव उदंती सीता नदी टाइगर रिजर्व के वन परिक्षेत्र कुल्हाड़ी घाट के ग्राम कुकरार में 2 अगस्त मंगलवार को सोलर लैंप एवं टॉर्च का वितरण किया गया।साथ ही ग्रामीणों को हाथियों से सतर्क व सुरक्षित रहने समझाईश दिया गया। विभागीय टीम एवं ग्रामीण जन कार्यक्रम में शामिल रहे।

Exit mobile version