बीजापुर में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए 229वीं बटालियन CRPF ने सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया

Chhattisgarh Crimesबीजापुर में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए 229वीं बटालियन CRPF ने सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया। FOB फुत्केल में आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व कमाण्डेंट बृजेश कुमार सिंह ने किया। फुत्केल, चिलकापल्ली और पोलमपल्ली से आए करीब 300 ग्रामीणों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया। अधिकारियों ने नक्सल गतिविधियों के नुकसान से ग्रामीणों को अवगत कराया। उन्होंने क्षेत्र में शांति बनाए रखने में समुदाय की भूमिका पर चर्चा की। लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

 

CRPF ने ग्रामीणों को रेडियो वितरित किए। इससे वे सरकारी योजनाओं और प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम से जुड़ सकेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी मोहनराजू की देखरेख में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में ग्रामीणों और बच्चों का इलाज कर उन्हें दवाइयां दी गईं।

 

शिक्षा के महत्व पर दिया जोर

 

कमाण्डेंट बृजेश कुमार सिंह ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने ग्रामीणों से नक्सलियों के बहकावे में न आने और बच्चों को शिक्षा दिलाने की अपील की। कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी मुख्तयार सिंह, राजेश कुमार और सहायक कमाण्डेंट रवि कुमार भी मौजूद रहे।

 

ग्रामीणों ने कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने नक्सल समस्या के समाधान में CRPF और पुलिस प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया।

Exit mobile version