CRPF ने ग्रामीणों को रेडियो वितरित किए। इससे वे सरकारी योजनाओं और प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम से जुड़ सकेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी मोहनराजू की देखरेख में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। शिविर में ग्रामीणों और बच्चों का इलाज कर उन्हें दवाइयां दी गईं।
शिक्षा के महत्व पर दिया जोर
कमाण्डेंट बृजेश कुमार सिंह ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने ग्रामीणों से नक्सलियों के बहकावे में न आने और बच्चों को शिक्षा दिलाने की अपील की। कार्यक्रम में द्वितीय कमान अधिकारी मुख्तयार सिंह, राजेश कुमार और सहायक कमाण्डेंट रवि कुमार भी मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने नक्सल समस्या के समाधान में CRPF और पुलिस प्रशासन को सहयोग का आश्वासन दिया।