पूर्व जिलाध्यक्ष बोले-मनेंद्रगढ़ में नहीं बना सेंट्रल लाइब्रेरी

Chhattisgarh Crimesमनेंद्रगढ़ विधायक और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का इन दिनों दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पहले में वह मनेंद्रगढ़ में सेंट्रल लाइब्रेरी बनवाने की बात कह कर रहे हैं। जबकि दूसरे वीडियो में स्वास्थ्य मंत्री चिरमिरी में लाइब्रेरी बनवाने की बात करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ने कहा कि मनेंद्रगढ़ में सेंट्रल लाइब्रेरी नहीं बना।

दरअसल, नगरीय निकाय चुनाव से पहले स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सार्वजनिक मंच से मनेंद्रगढ़ में सेंट्रल लाइब्रेरी बनवाने का वादा किया था। मंत्री ने चुनावी भाषण में कहा था कि मनेंद्रगढ़ में युवाओं के लिए लाइब्रेरी की व्यवस्था नहीं है। मनेंद्रगढ़ नगर पालिका चुनाव में भाजपा के अध्यक्ष और पार्षद प्रत्याशी को जिताइए।

मनेंद्रगढ़ में आंतरिक विकास नहीं हुआ

हम यहां एक हाईटेक नालंदा लाइब्रेरी बनाएंगे। जिसमें आईएएस और पीएससी की तैयारी भी कर सकेंगे। उन्होंने तत्कालीन कांग्रेस की नगर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि मनेंद्रगढ़ में आंतरिक विकास नहीं हुआ है। हम मनेंद्रगढ़ को बड़े शहरों की तरह विकसित करेंगे।

गुरुपूर्णिमा के अवसर पर चिरमिरी में लाइब्रेरी बनाने का वादा

बीते दिनों चिरमिरी में आयोजित गुरुपूर्णिमा के अवसर पर मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सेंट्रल लाइब्रेरी बनवाने की घोषणा की थी। मंत्री ने भाषण में कहा कि चिरमिरी के विकास के लिए हर संभव कोशिश कर रहा हूं। चिरमिरी को एक ऐसी स्थिति में लाने का कोशिश कर रहा हूं, जहां मूलभूत सुविधा प्रयाप्त रूप से उपलब्ध हो।

जिसमें दो-तीन चीज सफल हो गया है। पढ़ने के लिए जिसमें ढाई सौ सीटर का सेंट्रल लाइब्रेरी जो कि साढ़े चार करोड़ की लागत से बनने वाला नालंदा सेंट्रल लाइब्रेरी चिरमिरी में स्वीकृत हो गया है ।

मनेंद्रगढ़ के लोग वादा खिलाफी का लगा रहे आरोप

भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सुदर्शन अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर लिखा- सुनिए मंत्री जी ने सेंट्रल लाइब्रेरी की क्या घोषणा की थी। लेकिन पता नहीं अब क्यों बदल गए। चिरमिरी वासियों को हार्दिक बधाई।

वहीं एक यूजर ने वीडियो पोस्ट कर लिखा- “कैसा है तेरा वादा, वादा तेरा वादा” नगरीय निकाय चुनाव समय सार्वजनिक रूप से मनेद्रगढ़ में सेंट्रल लाइब्रेरी खोलने का वादा करते…?

उनको वाद पूरा करना चाहिए- कांग्रेस

इस मामले में तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल ने बताया कि नगरीय निकाय चुनाव से पहले मनेंद्रगढ़ की जनता के सामने मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने वादा किया गया था कि युवाओं के लिए नालंदा विश्वविद्यालय की तर्ज पर हाईटेक लाइब्रेरी बनवाया जाएगा। अब मंत्रीजी का वादा क्या हुआ।

हम चिरमिरी में लाइब्रेरी बनने के खिलाफ नहीं हैं। मगर मनेंद्रगढ़ की जनता के सामने सार्वजनिक मंच से किया गया वादा को उनको पूरा करना चाहिए। मनेंद्रगढ़ में वादा कर अब चिरमिरी में साढ़े चार करोड़ की लागत से लाइब्रेरी की स्वीकृति कराने की बात कर रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक होने और जिला मुख्यालय होने के नाते मनेंद्रगढ़ में पहले लाइब्रेरी बननी चाहिए।

Exit mobile version