बिलासपुर स्टेशन का सीसीटीवी खंगाला गया
इसके बाद चांपा से लेकर भाटापारा तक फुटेज खंगाले गए। रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी की टीम ने बिलासपुर स्टेशन का सीसीटीवी भी खंगाला, लेकिन कोई संदिग्ध फुटेज नहीं मिला। जांच के दौरान स्टेशन चौक से तितली चौक के बीच झाड़ियों में शिकायतकर्ता के दस्तावेज और कपड़े बरामद हुए। बैग और हथियार का अब तक कोई सुराग नहीं है।
तीनों को सस्पेंड किया गया
बताया जा रहा है कि मुख्यालय ने मामले को गंभीर लापरवाही मानते हुए एएसआई वायपी. ओझा, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह और उनके साथी आरक्षक बुद्धदेव मलिक को निलंबित कर दिया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है।