पिथौरा किशनपुर पंचायत पुनः विवादग्रस्त 

Chhattisgarh Crimes

शिखा दास

छग क्राईम्स

महासमुन्द

 

पिथौरा किशनपुर पंचायत पुनः विवादग्रस्त

 

उपसरपंच चम्पेश्वर ने कहा सचिव कर रहे भ्रष्टाचार

सचिव पुनीत ने कहा आरोप निराधार 5,% कमीशन मांगते हैं उपसरपंच

 

दो गुटों में बंटा गांव

जिला पंचायत जनपद पहुंचे आवेदन /

 

💥सचिव उपसरपंच दोनों के बयान विडियो संलग्न ✴️

 

 

सचिव पुनीत सिन्हा ने कहा सारे आरोप निराधार

 

उपसरपंच चम्पेश्वर साहु ने कहा कोरे कागज में हस्ताक्षर नहीं करवाया

स्थायी सचिव दिया जाये

ग्राम विकास अवरूद्ध

अनियमिताओं की जांच की जावे

वर्तमान सचिव पुनीत सिन्हा का स्थानांतरण किया जावे

 

 

 

उल्लेखनीय है

ग्राम पंचायत

किशनपुर जनपद पिथौरा की समीपस्थ पंचायत है यह एक शिक्षित आदर्श ग्राम के रूप में जाना जाता था पर नृशंस हत्याकांड योगमाया व उसके मासूम दो बच्चों पति की हत्या के बाद काफी सुर्खियों में रहा यह गांव

 

अब विगत कुछ वर्षों से यहां पंचायत में विवाद के कारण यह गांव चर्चा के केंद्र बिन्दु में है //

 

विगत साढ़े 3वर्ष से पुनीत सिन्हा यहां सचिव हैं //इस वर्ष हाल ही में उपसरपंच द्वारा सोशल मीडिया में सचिव पर आर्थिक अनियमिताओं का आरोप लगाकर एक पोस्ट डाला गया

 

फिर विवाद उपजा

 

सचिव पुनीत सिन्हा सचिव पद पर 30 वर्ष की नौकरी पूर्ण कर चुके हैं

 

उन्होंने कहा वो विडियो भी हम न्यूज में दे रहें हैं

व वक्तव्य भी

 

सचिव पुनीत सिन्हा के पक्ष में गांव के वरिष्ठ नागरिक पंचायत प्रतिनिधि जिला पंचायत व पिथौरा जनपद सीईओ से उन्हें स्थाई नियुक्ति देने की मांग कर चुके है उपसरपंच द्वारा लगाए गये सारे आरोपों को निराधार बताते हुए।

✍🏽📝✍🏽

हड़ताल को बाध्य होंगे

ना कमीशन मांगा ना कोरे कागज में हस्ताक्षर करवाए निराधार आरोप**चम्पेश्वर साहू

उपसरपंच ✴️

वहीं उपसरपंच चम्पेश्वर प्रसाद साहू ने भी जांच ना किये जाने व मांग पूरी ना होने पर हड़ताल आन्दोलन की चेतावनी कल दी है व दावा किया कि उनके साथ 14पच है जो साथ में दिख रहे जिला पंचायत भी गये थे और पिथौरा जनपद सीईओ के पास भी 3/9/को पहुचे उपसरपंच ने कहा सार्वजनिक शौचालय ताला लटक रहा बन्द गौठान अस्तित्व में नहीं अपने ही प्रतिष्ठानों का उपयोग करके वहीं का बिल लगाकर आहरण करतें हैं सचिव /उपसरपंच ने कहा

मैंने कोई कमीशन नहीं मांगा ना किसी ग्रामीण का कोरे कागज में हस्ताक्षर करवाया //

: । ✴️सचिव से जब उनका पक्ष रू-ब-रू जाना गया तो उन्होंने कहा कि **

मै

सचिव पुनीत सिन्हा ग्राम पंचायत किशनपुर जो लगभग साढ़े तीन वर्षों से पदस्थ हूँ मुझे लगभग 30 वर्षों से सचिव के रूप में कार्य करने का अनुभव है ।

इसी कारण ग्रामीण जनों एवं ग्राम पंचायत के पदाधिकारियों को ग्राम विकास के लिये पूरा लाभ देने का प्रयास करता हूँ ।

ग्राम पंचायत सचिव का कार्य ग्राम पंचायत के प्रत्येक कार्यों के लिए सरपंच एवं पंचायत पदाधिकारियों को मार्गदर्शन देना होता है ।

ग्राम पंचायत के प्रत्येक कार्यों के लिए कार्य एजेंसी सरपंच ग्राम पंचायत होते हैं ।

सरपंच के द्वारा ही प्रत्येक कार्यों को ग्राम पंचायत में पारित प्रस्ताव के आधार पर कराया जाता है ।

शासन द्वारा जारी निर्देश के परिपालन में कार्य एजेंसी सरपँच ग्राम पंचायत द्वारा कराये गए प्रत्येक कार्यों को स्टीमेट बना कर कार्य आदेश जारी करने के बाद कार्य पूर्णता पश्चात उपयंत्री के द्वारा मूल्यांकन एवं अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण याँत्रिक सेवा से सत्यापन कराया जाता है ततपश्चात ग्राम पंचायत में पारित प्रस्ताव के आधार पर सरपंच द्वारा प्रस्तुत बिल के आधार पर राशि ऑनलाइन भुगतान किया जाता है ।

उपसरपंच द्वारा प्रत्येक कार्यों को कराने के एवज में 5% राशि की मांग मुझसे करते हैं नहीं देने पर गांव के कुछ पंचो को घर घर भेज कर हटाने के लिए मांग कर रहे हैं जबकि ग्राम के सभी लोगों की उपस्थिति में मुझे ग्राम पंचायत के ग्राम सभा बैठक में स्थायी सचिव के रूप में रखने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया है । जिनकी जानकारी सरपंच सहित 25 ग्राम समाज केप्रमुखों द्वारा लगभग 200 लोगों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन मुख्यकार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत प्रभारी कलेक्टर महासमुंद मुख्यकार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत पिथौरा को सौंपा गया है ।

उपसरपंच द्वारा मेरे विरुद्ध की शिकायत पूर्ण रूप से दुर्भाग्यपूर्ण से प्रेरित है ।

मैं उपसरपंच द्वारा की गई शिकायत का पुरजोर विरोध करता हूं यदि उपसरपंच जी के द्वारा मेरी एक भी गलती प्रमाणित कर देते हैं तो मैं स्वंम ग्राम पंचायत किशनपुर से हटने के लिए तैयार हूँ ।***

 

सचिव ने स्वीकारा कि सहूलियत के लिए आसानी से उपलब्धता के लिए अपने ही दुकान से हार्डवेयर व अन्य काम लेता हूं पारदर्शिता हैपूरी

 

 

 

 

 

उपसरपंच चम्पेश्वर प्रसाद साहू

ने कहा सभी कार्य की निष्पक्ष जांच हो भ्रष्टाचार हुआ हो रहा है

पहली बार उपसरपंच बना हूं कहां चम्पेश्वर प्रसाद साहु ने बिल इस प्रतिनिधि को सिन्हा हार्डवेयर व फर्म के आहरण सरपंच के सचिव के नाम सहित प्रमाण हेतु इस पत्रकार को दिया है जिसमें सचिव ने अपने ही सिन्हा हार्डवेयर व फर्म के नाम पर पंचायत फण्ड का आहरण किया है उपसरपंच कुछ पंचों ग्रामीणों ने कहा दुसरे दूकान या हार्डवेयर से सामान क्यों नहीं लिया गया राजनीतिक धौंस व धन-बल दिखाते हैं सचिव

यह आरोप लगाया जनपद प्रांगण मे। //कोई कमीशन नहीं मांगा। ना कोरे कागज में किसी भी ग्रामीण का हस्ताक्षर लिया //

 

 

 

अब दोनों ही पक्ष ने जांच की मांग जिला पंचायत व स्थानीय जनपद से कर दिया है

✴️किशनपुर पंचायत में शांति व्यवस्था बहाल हो

यह कोशिश जिलापंचायत व पिथौरा जनपद की है समुचित जांच हो गांव दो गुटों में बट चुका है ✴️ सीईओ का बयान लेने की कोशिश की गयी पर सम्पर्क नहीं हो पाया

 

 

सचिव *पुनीत सिन्हा को ग्राम पंचायत किशनपुर में स्थायी सचिव के रूप पदस्थापना हेतु पंचायत पदाधिकारी, ग्राम पटेल, ग्राम प्रमुख एवं समाज प्रमुख हुये लामबंद*

( *सरपंच श्रीमती रिबिकान्ति बरिहा के नेतृत्व में प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी से सौजन्य मुलाकात कर ग्रामीणों द्वारा की गई हस्ताक्षर युक्त सौंपा ज्ञापन*)

Exit mobile version