
छत्तीसगढ़ के पेंड्रा में एक युवक का शव तालाब में तैरते मिला है। आशंका है कि, उसे तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं था। इस कारण उसकी डूबने से मौत हो गई। घटना पेंड्रा थाना क्षेत्र के कोलानपारा तालाब की है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय चंद्रेश कोल रूप में हुई है। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। शव को तालाब से बाहर निकाल लिया। परिजनों के अनुसार, चंद्रेश शराब का आदी था। अक्सर घर से बाहर रहता था। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिससे मौत के सटीक कारणों का पता लगाया जा सके