छत्तीसगढ़ के कोरबा मेडिकल कॉलेज में MBSS के फर्स्ट ईयर के एक स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के कोरबा मेडिकल कॉलेज में MBSS के फर्स्ट ईयर के एक स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली। शनिवार को हॉस्टल के कमरे में फांसी के फंदे से लटकता शव मिला। बताया जा रहा है कि युवक का बैकलॉग्स के कारण तनाव में था। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक का नाम हिमांशु कश्यप (24) है। वह बिलासपुर का रहने वाला था। वह अपने साथी पुष्प राज के साथ हॉस्टल के कमरा नंबर ए/13 में रहता था। उसने कमरे में रस्सी से फंदा बनाकर लोहे के एंगल से लटक गया। परिजनों के आते तक कमरे को सील कर दिया गया है। जहां से खरीदी रस्सी, वहां के CCTV में आया नजर

दरअसल, शनिवार को दोपहर 11 से 2 बजे तक फार्माकोलॉजी सब्जेक्ट का एग्जाम था। परीक्षा से पहले हिमांशु ने पास की दुकान से रस्सी खरीदी, जिसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हुई। जब वह परीक्षा में नहीं पहुंचा, तब खोजबीन की गई।

कमरे में लगाई फांसी

कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। दरवाजा तोड़ने पर लोहे के एंगल से हिमांशु की लाश लटकी मिली। जिसके बाद तत्काल सिविल लाइन थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। साथ ही परिजनों को सूचना किया गया। परिजनों के आने के बाद होगा पोस्टमॉर्टम

फिलहाल, कमरे में सील कर दिया गया है। परिजनों के आने के बाद शव को फंदे से उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया जाएगा। इसके बाद ही मौत की असल वजह स्पष्ट हो पाएगी। वहीं, इस घटना के बाद हॉस्टल में रह रहे करीब 150 छात्रों के बीच शोक का माहौल है।

तीन पेपर दे चुका था मृतक युवक

इस मामले में मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ. गोपाल कंवर ने बताया कि हिमांशु तीन पेपर दे चुका था और रविवार को चौथा पेपर था। वह एक साल से पढ़ाई में बैकलॉग कर रहा था। लेकिन परीक्षा में गैरहाजिर रहने के बाद ही उसकी खोजबीन की गई, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ।

Exit mobile version