दुर्ग के सिटी कोतवाली पुलिस ने धारदार चाकू से राहगीरों को डराने-धमकाने के दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesदुर्ग के सिटी कोतवाली पुलिस ने धारदार चाकू से राहगीरों को डराने-धमकाने के दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने धारदार चाकू जब्त कर आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा है। जानकारी के अनुसार, 7 सितंबर को पुलिस को सूचना मिली कि दबे पेट्रोल पंप के पास एक युवक चाकू लहराकर लोगों को डरा-धमका रहा है। इस पर पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम आदित्य मिश्रा (25 ), निवासी गायत्री मंदिर, मिनीमाता चौक, पुलगांव बताया। आरोपी के पास से धारदार चाकू जब्त किया गया।

 

इसी तरह दूसरी दूसरा मामला जिला अस्पताल नलघर रोड के पास का है। यहां एक युवक चाकू लेकर लोगों को डरा रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ा। उसने अपना नाम यासीन खान (26 वर्ष), निवासी बासपारा, वार्ड नंबर 28, दुर्ग बताया। उसके पास से भी धारदार चाकू बरामद हुआ। दोनों मामलों में पुलिस ने आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

Exit mobile version