छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में फरसगांव पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के कोंडागांव में फरसगांव पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अनीश मण्डावी (24) कांकेर जिले के कोटमरगांव का रहने वाला है। पीड़िता के परिजनों ने फरसगांव थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया कि आरोपी नाबालिग को अच्छी नौकरी दिलाने के बहाने तमिलनाडु ले गया। वहां दो साल तक उसे अपने साथ रखा। इस दौरान लगातार दुष्कर्म करता रहा। पीड़िता के 8 माह की गर्भवती होने पर आरोपी उसे वापस घर छोड़कर फरार हो गया।

 

रोते हुए बताई आप-बीती

 

पीड़िता ने रोते हुए परिजनों को पूरी घटना बताई। परिजनों ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। तकनीकी साक्ष्यों की मदद से पुलिस ने आरोपी को कोटमरगांव से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। जिसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version