बिलासपुर-कटनी रेल लाइन पर खोंगसरा रेलवे स्टेशन के डाउन लाइन में एक दर्दनाक हादसा हुआ

Chhattisgarh Crimesबिलासपुर-कटनी रेल लाइन पर खोंगसरा रेलवे स्टेशन के डाउन लाइन में एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रताप सिंह भैना के रूप में हुई है, जो खोड़री के ठेंगाड़ांड़ का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन और रेल सुरक्षा बल (RPF) मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पेंड्रा रेल पुलिस को भी सूचित किया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आत्महत्या की आशंका

 

पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि, सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है। मृतक की पहचान होने के बाद परिजनों को सूचित किया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल, RPF और रेल प्रशासन मामले की जांच कर रहे हैं।

Exit mobile version