पांच जगह कुत्तों के दांत
जानकारी के मुताबिक, गुलाम मुस्तफा बीरगांव निगम के गाजी नगर वार्ड क्रमांक 29 में परिवार के साथ रहते हैं। वह पेशे से ड्राइवर हैं और ऑटो चलाते हैं। शनिवार शाम पांच बजे अनाया घर के बाहर गली में निकली, तभी आधा दर्जन कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। बच्ची के शरीर में करीब पांच जगह कुत्तों के दांत और नाखून के जख्म हैं।
कुत्तों का आतंक जारी
बीरगांव के रहवासियों का कहना है कि कुत्तों का ऐसा आतंक रहता है। रात को गलियों में सड़कों पर निकलने से आवारा कुत्ते दौड़ाते हैं। कई लोगो को कुत्तों ने काटा है। बिरगांव में लगभग सभी वार्डों में कुत्तों का आतंक है।
बिरगांव पार्षद इकराम अहमद का कहना है कि निगम क्षेत्र में कुत्तों का आतंक जारी है। हर दिन 10 से 15 केस सामने आ रहे हैं। अब दो साल के बच्चों को कुत्तों ने नोच डाला है।