महेंद्र बघेल के घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश की। कोई सुराग नहीं मिलने पर 7 सितंबर को बिर्रा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जांच में पता चला कि आखिरी बार उप सरपंच को सरपंच पति ने फोन किया था। पूछताछ में राजकुमार ने जुर्म कबूल कर लिया। पुरानी रंजिश में हत्या
पुलिस के अनुसार, पिछले साल दशहरा के दौरान हुए विवाद और पंचायत के कामों को लेकर सरपंच पति और उप सरपंच के बीच रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश के चलते हत्या की गई। पुलिस ने ड्रोन की मदद से करही गांव से 15 से 20 किलो मीटर दूर साराडीह गांव के छोटी टापू पर शव बरामद किया है।
जिसे SDRF की टीम ने रात को ही महानदी से शव को बाहर निकल लिया था। आज मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा जाएगा। इस मामले में बिर्रा पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।