एनएचएम कार्यकर्ताओं ने 240 मीटर चुनरी के साथ धरना स्थल से रैली निकाली। चुनरी यात्रा महामाया मंदिर पहुंची, जहां NHM कार्यकर्ताओं ने सरकार की सद्बुद्धि के लिए पूजा की और दीप प्रज्जवलित किया। दीप से महामाया मंदिर प्रांगण में ‘NHM’ और ‘नियमितीकरण’ लिखा।
सरगुजा में आंदोलन में शामिल करीब 500 से अधिक NHM कर्मचारियों ने सोमवार को ही सरगुजा CMHO डॉ. जेके रेलवानी को अपना सामूहिक इस्तीफा सौंप दिया था। NHM कार्यकर्ताओं ने रोटियां लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे NHM कर्मचारियों ने रोटी के साथ सम्मान मांगते हुए प्रदर्शन किया।
मांगें पूरी होने पर ही समाप्त करेंगे आंदोलन
सरगुजा में मेडिकल कॉलेज सहित CHC और PHV में स्वास्थ्य सेवाएं NHM के डॉक्टर, नर्स और टेक्नीशियनों के भरोसे हैं। NHM कर्मियों के हड़ताल में चले जाने के कारण स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से प्रभावित हुई हैं। CHO संघ की जिलाध्यक्ष योगिता ठाकुर ने कहा कि सरकार ने अब तक हमारी मांगें नहीं सुनी है। सरकार ने कुछ भी लिखित में नहीं दिया है। जिन पांच मांगों को पूरा करने और समिति बनाने की बात कर रहे हैं, वे लिखित में दें। मांगें मानें जाने के बाद ही NHM कर्मी सेवा में लौटेंगे।