शिखा दास
छग क्राईम्स
* पिथौरा वन परिक्षेत्र
CRIME NEWS *
ग्राम बडेलोरम में बेचा गया था 11किलो मांस जबत
🔯 करेंट से एक मादा
चीतल शिकार के सातों आरोपी जेल दाखिल
शिकारियों के तार गिरना टिकरापारा छिन्दौली से बड़ेलोरम गांव तक**
पिथौरा परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 228 के रास्ते मे बिजली करेंट लगाकर एक मादा चीतल का शिकार किया गया था ।
वन्य जीव संरक्षण अधिनियम में गिरफ्तार
चीतल के मांस को गिरना निवासी भोलाराम खड़िया एवं भगवान सिंह ने छिंदौली निवासी रामजी केंवट, घनश्याम , बिसाहूराम एवं चंदूराम ठाकुर से 300 रुपये किलो मे खरीद कर नदीपार ग्राम बड़ेलोरम मे बेचा था जहाँ आरोपी से 11 किलो मांस जप्त किया गया ।
अपराध प्रकरण क्रं. 20657 / 12 दिनांक 06 / 09 / 2025 को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9 सहपठित धारा (16) ए बी सी 39 (3) (ए बी सी ) धारा 43,44,50 ( ए) ( सी ) धारा 51 का उलंघन कर विद्युत करेंट प्रवाहित कर वन कक्ष क्रमांक 228 के रास्ते पर 01 मादा चीतल का आरोपी गणो द्वारा योजनाबद्ध तरीके से शिकार कर मांस को ब्रिकी कर एवं 6.5 किलो को आपस मे बंटवारा करते समय मौका घटना स्थल से जप्त किया गया है।
घटना में प्रयुक्त औजार, जीआई तार, बांस की खुटी, कांच की शीशी आदि जप्त किया गया है।
✴️वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धाराओ के तहत माननीय न्यायालय प्रथम श्रेणी मजिष्ट्रेट पिथौरा ने अधिवक्ता गण एवं शासन का पक्ष को गंभीरता से सुनकर अरोपीगगणों का जमानत अस्वीकार कर जिला जेल महासमुंद भेजने का आदेश दिया
इस पूरी कार्यवाही में वनमंडलाधिकारी महासमुंद मंयक पांडेय के निर्देश पर एवं संयुक्त वन मंडलाधिकारी पिथौरा यू० आर० बंसत के मार्गदर्शन मे वन परिक्षेत्र अधिकारी पिथौरा सालिकराम डड़सेना ने पूरी कार्यवाही को, पिथौरा डिप्टीरेंजर ललित पटेल, राजकुमार साहू सांकरा , छबिराम साहू बुन्देली , बी० एफ० ओ० कोकिलकांत दिनकर, विरेन्द्र कुमार बंजारे, प्रभाठाकुर, पुष्पा नेताम , अमृतलाल आंवले , सुदामा पालेश्वर ,रघुमणि तांडी के विशेष सहयोग से पूरा किया गया ।