भिलाई के जुनवानी कोसा नाले में मछली पकड़ने गए 2 शख्स बह गए

Chhattisgarh Crimesभिलाई के जुनवानी कोसा नाले में मछली पकड़ने गए 2 शख्स बह गए। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात करीब 10 बजे बारिश थमने के बाद तीन लोग युवक मछली पकड़ने के लिए नाले पर पहुंचे थे। फिलहाल, पुलिस और SDRF की टीम लापता शख्स की तलाश में जुटी हुई है।

यह घटना स्मृति नगर चौकी क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र वर्मा, पवन खुटेल और पीलू मछली पकड़ने के लिए गए थे। जाल बिछाते समय पवन का पैर फिसल गया। वह तेज बहाव में बहने लगा। उसको बचाने के लिए उनके साथी पीलू भी नाले में कूद पड़ा।

बचाने के चक्कर में दूसरा भी बहा

लेकिन, तेज बहाव के कारण वह भी बह गया। तीसरे साथी नरेंद्र वर्मा ने तेज बहाव को देखते हुए पानी में उतरने की हिम्मत नहीं की। उन्होंने तुरंत मोहल्ले में जाकर घटना की सूचना दी। पवन के छोटे भाई कृष्णा ने आपातकालीन नंबर 112 पर कॉल कर मदद मांगी।

नहीं मिला है अभी तक कोई सुराग

परिवार और मोहल्ले वालों ने चारों तरफ खोजबीन की। कोई सुराग न मिलने पर स्मृति नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। स्मृति नगर चौकी प्रभारी गुरविंदर संधू बताया, सुबह से पुलिस और SDRF की टीम दोनों युवकों की तलाश कर रही है। स्थानीय लोगों की मदद से नदी के दोनों किनारों पर खोज अभियान जारी है। अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

Exit mobile version