छत्तीसगढ़ के कांकेर में सोशल मीडिया पर जातिगत टिप्पणियों का मामला सामने आया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के कांकेर में सोशल मीडिया पर जातिगत टिप्पणियों का मामला सामने आया है। मनोज कुमार मंडावी नाम के व्यक्ति ने साहू समाज, कलार समाज और यादव समाज के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किए।

जिला साहू समाज और कलार समाज के पदाधिकारियों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

भाजपा और कांग्रेस के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणियां

साहू समाज युवा प्रकोष्ठ प्रमुख रोशन साहू के अनुसार, आरोपी ने भारत के नक्शे पर क्रॉस कर देश विरोधी पोस्ट किए। उसने भाजपा सरकार और कांग्रेस पार्टी के खिलाफ भी अभद्र टिप्पणियां कीं। आरोपी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री, आईएएस और आईपीएस अधिकारियों पर भी आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं।

यह मामला तब सामने में आया, जब कुछ अज्ञात सोशल मीडिया अकाउंट से इन समाजों के सदस्यों को निशाना बनाया गया। आरोपी ने एक युवती का फोटो भी पोस्ट कर आपत्तिजनक टिप्पणियां कीं। इन पोस्ट के वायरल होने से सभी समाजों में आक्रोश है।

Exit mobile version