जानकारी के मुताबिक, छेदू राम वर्मा का शव गांव के एक सुनसान इलाके में पेड़ पर लटका मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पलारी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
10 साल पहले हो चुकी पत्नी की मौत
पुलिस जांच में सामने आया कि छेदू राम वर्मा की पत्नी का देहांत करीब 10 साल पहले हो गया था। तब से वह अकेले रह रहे थे। वह लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे। अकेलेपन और शारीरिक परेशानियों के कारण वह अवसाद में थे।
पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों के बयान और प्रारंभिक जांच के आधार पर बीमारी और अकेलेपन को आत्महत्या का कारण माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।