जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे नेशनल हाईवे- 43 में ग्राम लिचिरमा के पुल के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक विक्की (25) की मौके पर मौत हो गई।
बाइक में सवार दूसरा युवक दिलभंजन गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे बीडीसी सूर्या पैकरा ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हादसे का शिकार हुए दोनों युवक उलकिया के बताए गए हैं।
घायल की हालत गंभीर, अंबिकापुर रेफर
हादसे में घायल युवक दिलभंजन की हालत भी गंभीर बनी हुई है। उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। घायल के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है।
घटना के बाद ट्रक क्रमांक CG 15 AC 5441 को स्थानीय लोगों ने रोक लिया। ट्रक का चालक घटना के बाद फरार हो गया है। फिलहाल, सीतापुर पुलिस ड्राइवर के तलाश में जुटी हुई है।