जबकि, दंतेवाड़ा में बारसूर-गीदम मार्ग पर ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की दबकर मौत हो गई है, दूसरा युवक घायल हुआ है। वहीं, इस घटना के एक दिन पहले कार-बोलेरो की टक्कर के बाद कार में आग लगने से 2 युवक जिंदा जल गए थे।
पहली घटना, ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को रौंदा
दरअसल, पहली घटना बस्तर जिले के किलेपाल इलाके की है। जहां शुक्रवार शाम एक महिला स्कूटी से घर जा रही थी। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।
बताया जा रहा है कि ट्रक के पिछले टायर के नीचे महिला आ गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों का जमकर गुस्सा फूटा। वहीं अब कोडेनार पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दूसरी घटना, ट्रैक्टर के नीचे दबा युवक
दूसरी घटना दंतेवाड़ा जिले की है। जहां एक ट्रैक्टर में कुछ ग्रामीण सवार होकर बारसूर से गीदम की तरफ आ रहे थे। इसी बीच उपेट के पास टर्निंग प्वाइंट में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।
हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसे गीदम के अस्पताल में भर्ती किया गया है। ये किस गांव के रहने वाले थे ये अभी स्पष्ट नहीं है।