छत्तीसगढ़ के बस्तर और दंतेवाड़ा जिले में 2 अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बस्तर और दंतेवाड़ा जिले में 2 अलग-अलग सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि एक युवक घायल हुआ है। शुक्रवार (12 सितंबर) को जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाईवे 63 पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को रौंद दिया।

जबकि, दंतेवाड़ा में बारसूर-गीदम मार्ग पर ट्रैक्टर पलटने से एक युवक की दबकर मौत हो गई है, दूसरा युवक घायल हुआ है। वहीं, इस घटना के एक दिन पहले कार-बोलेरो की टक्कर के बाद कार में आग लगने से 2 युवक जिंदा जल गए थे।

पहली घटना, ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को रौंदा

दरअसल, पहली घटना बस्तर जिले के किलेपाल इलाके की है। जहां शुक्रवार शाम एक महिला स्कूटी से घर जा रही थी। इसी बीच तेज रफ्तार ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।

बताया जा रहा है कि ट्रक के पिछले टायर के नीचे महिला आ गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों का जमकर गुस्सा फूटा। वहीं अब कोडेनार पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

दूसरी घटना, ट्रैक्टर के नीचे दबा युवक

दूसरी घटना दंतेवाड़ा जिले की है। जहां एक ट्रैक्टर में कुछ ग्रामीण सवार होकर बारसूर से गीदम की तरफ आ रहे थे। इसी बीच उपेट के पास टर्निंग प्वाइंट में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया।

हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसे गीदम के अस्पताल में भर्ती किया गया है। ये किस गांव के रहने वाले थे ये अभी स्पष्ट नहीं है।

Exit mobile version