आखिर चारों की हत्या क्यों की गई ये मामला अभी तक सुलझा नहीं है। पुलिस पड़ोस के लोगों और कुछ संदेहियों से भी पूछताछ कर रही है। वहीं शुक्रवार को बिलासपुर रेंज के आईजी डॉ संजीव शुक्ला गांव पहुंचे, जहां उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया।
शुक्रवार को दैनिक भास्कर की टीम ग्राउंड जीरो पर पहुंची। इस दौरान गांव वालों और रिश्तेदारों से बातचीत की गई। ग्रामीणों ने पड़ोसी और उसके नाबालिग बेटे पर शक जताया है। ग्रामीणों ने बताया कि पड़ोसी के नाबालिग बेटे ने 2 महीने पहले मृतक बुधराम के घर से धान की चोरी की थी।
इस मामले की शिकायत मृतक की पत्नी ने थाने में की थी। इससे पहले संपत्ति विवाद और जमीन मुआवजे के पैसों को लेकर हत्या की आशंका भी जताई गई थी। फिलहाल, कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।