प्रशासन ने इन्हें पर्यटन स्थल लेकर जाने की व्यवस्था की है, जहां पहुंचकर ये वीडियो बनाएंगे और सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर टूरिस्ट स्पॉट को प्रमोट करेंगे। ताकि देश-दुनिया में लोग यहां की खूबसूरती को देख पाएं।
सोशल मीडिया पर करेंगे प्रमोट
बाइकर्स वीडियो के माध्यम से बस्तर की प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक धरोहर को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रमोट करेंगे। पहले दिन इन्हें सातधार, इंद्रावती पुल बारसूर, बारसूर तालाब में बनी जिपलाइन और मुचनार रिवर साइट का विजिट करवाया गया। इस दिन पारंपरिक माड़िया नृत्य भी दिखाया गया।
आज यहां जाएंगे
वहीं आज 14 सितंबर को बारसूर मंदिर, दंतेश्वरी माई मंदिर, माटी कला केंद्र कुम्हाररास, कुम्हाररास डैम, गामावड़ा महापाषाण स्थल और आकाश नगर की सैर करवाएंगे। 15 सितंबर को मलांगीर और फुलपाड़ जलप्रपात का जाएंगे। वहीं 16 सितंबर को चित्रकोट जलप्रपात जाएंगे।
जानिए अफसरों ने क्या कहा?
दंतेवाड़ा जिले के कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कहा कि दंतेवाड़ा अपनी अनूठी संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहर और प्राकृतिक सुंदरता के लिए विशेष पहचान रखता है। ‘देखो दंतेवाड़ा’ का उद्देश्य इन विशेषताओं को प्रदेश और देशभर में नए आयाम देना है।
यह पहल पर्यटन को नई दिशा देने के साथ ही स्थानीय युवाओं और समुदायों के लिए रोजगार और आजीविका के अवसर भी बढ़ाएगी।
जिला पंचायत CEO जयंत नाहटा ने इस संबंध में भी विश्वास जताया कि यह आयोजन दंतेवाड़ा की सकारात्मक छवि को और मजबूत करेगा और जिले की पहचान पर्यटन मानचित्र पर और प्रखर रूप से उभरेगी।