मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया

Chhattisgarh Crimesमौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के 16 जिलों- मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, रायगढ़, कांकेर, नारायणपुर, कोंडागांव, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, सुकमा, धमतरी और गरियाबंद में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

कुछ स्थानों पर तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और खुले में रहने से बचने की अपील की है। इसके अलावा बाकी जगहों पर मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है। इसके बाद अगले 4 दिनों तक प्रदेशभर में बारिश की एक्टिविटी में कमी आएगी।

बारिश पर ब्रेक लगने से गर्मी-उमस बढ़ी

इससे पहले रायपुर में तीन दिन के ब्रेक के बाद शुक्रवार सुबह फिर से मौसम ने करवट ली और कुछ जगहों पर तेज बारिश हुई। लेकिन बाद में तेज धूप निकलने के कारण गर्मी और उमस से लोग परेशान रहे। मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में तेज धूप और उमस बढ़ सकती है। हालांकि, बीच-बीच में हल्की फुहारें या रिमझिम बारिश होती रहेगी।

पिछले 24 घंटों के दौरान बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। वहीं, रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई। कोरिया जिले के सोनहत में सबसे ज्यादा 86.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

Exit mobile version