लोगों का आरोप है कि शराब दुकान खुलने के बाद से सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री और तस्करी बढ़ गई है। कुकरबेड़ा और कोटा इलाके में गांजा तस्करी, नशे में चाकूबाजी और गुंडागर्दी जैसी घटनाएं बढ़ गई हैं। आम लोगों का यहां से गुजरना मुश्किल हो गया है। पहले भी हटाई जा चुकी है दुकान
स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले यह दुकान मारुति स्काई के सामने थी, जिसका लोगों ने विरोध किया था। तब दुकान को हटाया गया, लेकिन अब कुछ दूरी पर फिर खोल दी गई है।
इससे मारुति विहार कॉलोनी, श्रीजी टॉवर, मारुति हाइट, कृष्णा नगर, ज्योति नगर, महोबा बाजार, शिवाजी नगर, राजू नगर और ढूमर तालाब के लोगों में भारी नाराजगी है। टेंडर चंदनीडीह का, दुकान यहां शिफ्ट
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस दुकान का टेंडर चंदनीडीह के लिए हुआ था, लेकिन वहां बिक्री कम होने के कारण इसे महोबा बाजार में ट्रांसफर कर दिया गया।
इससे आसपास के इलाकों में माहौल तनावपूर्ण हो गया है। लोगों का कहना है कि तालाब किनारे शराब पीने की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे किसी बड़ी वारदात की आशंका बनी रहती है।
आबकारी विभाग बोला- अभी तक आवेदन नहीं मिला
आबकारी उपायुक्त राजेश शर्मा ने कहा कि उन्हें शराब दुकान के विरोध की सूचना मिली है। हालांकि इस संबंध में विभाग के पास अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं आया है।