मामला छाल रेंज के तरेकेला मेन रोड का है। मंगलवार (23 सितंबर) को यह हाथी दल रोड को पार कर कोठीडोंगरी की ओर आगे बढ़ा है। जिसके बाद वहां के ग्रामीणों को अलर्ट किया गया है। इसके एक दिन पहले इसी दल ने धरमजयगढ़ वन मंडल में 34 किसानों की फसलों को खराब किया है।
7 नर, 28 मादा और 13 शावक शामिल
23 सितंबर की शाम को वन अमले को सूचना मिली कि घरघोड़ा की ओर से आए 48 हाथियों का दल छाल के तरेकेला मेन रोड को पार करने के लिए सड़क किनारे खड़े हुए है। इसके बाद वनकर्मियों और हाथी मित्र दल के सदस्य तत्काल मौके पर पहुंचे।
विभाग की टीम ने दोनों ओर से दो पहिया और चार पहिया गाड़ियों को रोक दिया। इस दल में 7 नर, 28 मादा और 13 शावक शामिल थे, जो वाहनों के आवागमन बंद होने के बाद एक साथ रोड क्रॉस किए।