छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 9वीं की छात्रा ने बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 9वीं की छात्रा ने बंद कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि छात्रा स्कूल गई थी, जहां एक छात्र ने बदसलूकी की थी। इसके बाद वह घर आई और सुसाइड कर लिया। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक छात्रा का नाम पूनम रजक (14) है, जो सीता देवी हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 9वीं में पढ़ती थी। छात्रा से एक छात्र एकतरफा प्यार करता था, वह लगातार छात्रा को परेशान कर रहा था। इसी से परेशान होकर उसने खुदकुशी की है।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

छात्रा पूनम रजक रोजाना की तरह सोमवार को भी सीता देवी हायर सेकेंडरी स्कूल गई थी। दोपहर में स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौटी। इस दौरान परिजन को खाना परोसा। सभी को खाना खिलाने के बाद कमरे में गई और अंदर से बंद कर लिया।

छात्रा के पिता छोटू रजक के मुताबिक शाम 6 बजे कमरे की ओर गए तो कमरा अंदर से बंद मिला। परिजनों ने छात्रा को आवाज दी, लेकिन कमरे से जवाब नहीं मिला। इसके बाद परिजनों ने किसी तरह दरवाजा खोला तो छात्रा फंदे पर लटकती मिली।

परिजनों ने फंदे को काटकर शव नीचे उतारा

इस दौरान घबराए परिजन ने छात्रा के जीवित होने की आशंका से आनन-फानन में फंदा काटकर छात्रा को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। कुछ ही देर में यह खबर मोहल्ले में फैल गई, फिर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।

रतनपुर पुलिस मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची। इस दौरान छात्रा की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। साथ ही रतनपुर पुलिस ने सुसाइड को लेकर परिजनों से और पड़ोसियों से पूछताछ की।

Exit mobile version