ग्रामीणों के अनुसार, बाइक और ट्रैक्टर ड्राइवर दोनों ही तेज रफ्तार में थे। ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को साइड नहीं दिया। जिससे टक्कर हो गई। नोमेद्र बाइक से गिरकर ट्रैक्टर के इंजन से टकराया और फिर ट्रॉली के लोहे के हिस्से में जा लगा। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अस्पताल में डॉक्टर ने मृत घोषित किया
हादसे के बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। घायल युवक को उम्मीद में जिला अस्पताल बालोद लाया गया। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों को सूचना दे दी गई है।
फिलहाल शव को बालोद जिला अस्पताल के मॉर्चुरी में रखवाया गया है। रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है, लेकिन अभी तक किसी के खिलाफ अपराध दर्ज नहीं किया गया है।।