छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ढाबा में डीजल की अवैध रूप से बिक्री की जा रही थी

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में ढाबा में डीजल की अवैध रूप से बिक्री की जा रही थी। ढाबे के पीछे कमरे में अलग-अलग डिब्बे में भरा 2 लाख से अधिक का ढाई हजार लीटर डीजल जब्त किया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार की शाम को पुलिस पेट्रोलिंग कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम लाखा के यादव ढाबा में अवैध रूप से डीजल का भंडारण किया जा रहा है। उसकी बिक्री की जा रही है।

पुलिस ने ली तलाशी

जिसके बाद पुलिस की टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। जहां यादव ढाबा के काउंटर में ढाबा संचालक हलधर यादव (60) और कृष्णा यादव (29) मिले। जिनसे पुलिस ने पूछताछ करने के बाद मौके की तलाशी ली।

जहां ढाबा पीछे कमरे में 11 से 12 अलग-अलग डिब्बों में रखा डीजल मिला। जिसके बारे में पूछताछ करने पर ढाबा संचालक टालमटोल करने लगा और न ही उससे संबंधित कोई दस्तावेज दिखा सका।

आरोपियों को गिरफ्तार किया

ऐसे में पुलिस ने वहां से 2 लाख 33 हजार 100 रुपए का 2590 लीटर डीजल को जब्त कर लिया। मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 3-ESS, 7-ESS, 287-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version