जानकारी के अनुसार, नागेश्वर राव BSP (भिलाई स्टील प्लांट) में काम करते हैं। मंगलवार को एक पुरुष, एक महिला और एक बच्चा भीख मांगने के बहाने घर के गेट पर पहुंचे थे। कुछ देर बाद पुरुष ने मौका पाकर धीरे से गेट का दरवाजा खोला और घर में घुस गया।
घर से बाहर था मकान मालिक
उस समय मकान मालिक नागेश्वर राव घर से बाहर थे, जबकि उनकी पत्नी दूसरे कमरे में आराम कर रही थीं। घर में किसी को न देखकर चोर सीधे खुले कमरे में गया और कुछ ही सेकेंड में लैपटॉप उठाकर बाहर आ गया। उसने लैपटॉप बाहर खड़ी महिला के झोले में डाला।
सीसीटीवी चेक करने पर हुआ खुलासा
इसके बाद तीनों मौके से फरार हो गए। शाम को जब नागेश्वर राव घर लौटे और लैपटॉप गायब पाया, तो उन्होंने तुरंत सीसीटीवी फुटेज खंगाला। तब जाकर मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। फुटेज के आधार पर आरोपी तलाश की जा रही है।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि बीएसपी कर्मचारी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी की तलाश की जा रही है।