चिरमिरी थाना प्रभारी रामनारायण गुप्ता ने बताया कि पुलिस को क्षेत्र में नशीले इंजेक्शन और टैबलेट की बिक्री की लगातार सूचनाएं मिल रही थीं। इसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिरों को सक्रिय किया और नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों की जानकारी जुटाने के निर्देश दिए।
मुखबिर की सूचना पर ही पुलिस को हल्दीबाड़ी में इन दोनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली। सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।