जानकारी के मुताबिक, महानदी के मेघा पुल के एनिकट पर पानी का तेज बहाव था। इसी दौरान कुछ युवक बाइक पर एनिकट पार कर रहे थे। अचानक वे बाइक सहित गहरे पानी में गिर गए और बहने लगे। एनिकट पर मौजूद लोगों ने तुरंत छलांग लगाकर दोनों युवकों की जान बचाई।
रुद्री बैराज से महानदी में छोड़ा गया है पानी
बाद में उनकी बाइक भी सुरक्षित बाहर निकाल ली गई। बताया जा रहा है कि हाल ही में रुद्री बैराज से महानदी में पानी छोड़ा गया है, जिससे नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जलस्तर बढ़ने के कारण एनिकटों पर पानी का तेज बहाव होता है और गहराई भी बढ़ जाती है।
इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर इन एनिकटों को पार करते हैं। पिछले दिनों भी कुछ बच्चों को लापरवाही से नदी में नहाते देखा गया था। इस घटना के बाद अब प्रशासन से लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उचित कदम उठाने की उम्मीद की जा रही है।