
घटना की सूचना पर दुर्गा प्रसाद पटेल के बेटे अजय पटेल और बहू घर पहुंचे। अजय पटेल निजी कंपनी में काम करता है। उसकी पत्नी नर्सिंग का काम करती है। अजय पटेल ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे दोनों पति-पत्नी काम पर चले गए थे। घर में उनके पिता दुर्गा प्रसाद पटेल अकेले थे। कल से अस्पताल से लाया गया था घर
अजय पटेल ने बताया कि पिता को श्वास की बीमारी था। साथ ही दोनों पैर पहले टूट चुके थे। बीमारी के कारण उन्हें हॉस्पिटल में दाखिल किया गया था। कल ही उनको अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर लाया गया था। पिता बीमारी को लेकर काफी व्यथित थे।शव के पास पड़ा मिला खाली बोतल
घटना की सूचना पर गांधीनगर पुलिस के साथ ही फारेंसिक एक्सपर्ट कुलदीप कुजूर मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि जहां बुजुर्ग का शव मिला है, वहां ज्वलनशील पदार्थ (पेट्रोल) की खाली बोतल मिली है। उनके कुर्ते की जेब में माचिस की तिल्ली भी मिली है।
बुजुर्ग को कैथेटर और आईबी भी लगा हुआ था। उन्होंने भी आशंका जताई है कि बुजुर्ग ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाई है। फिलहाल, गांधीनगर थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज अस्पताल भेज दिया है और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।