
मामला बचीगा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, 30 अक्टूबर को मासूम बच्ची परिजनों के साथ टमाटर के खेत में गई थी। परिजन जब काम में व्यस्त हो गए, तभी गांव का ही रहने वाला लड़का उसे बहला-फुसलाकर पास के जंगल में ले गया और दुष्कर्म किया।
वारदात के बाद भागा लड़का
वारदात के बाद वह मौके से फरार हो गया। बच्ची रोते-बिलखते परिजनों के पास पहुंची और आपबीती बताई। जिसके बाद वह उसे थाने लेकर पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फौरन केस दर्ज किया और आरोपी को हिरासत में लिया।
नाना-नानी के साथ गई थी खेत
पूछताछ करने पर उसने जुर्म स्वीकार किया। इसके बाद पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल भिजवाया गया और परिजनों के बयान दर्ज किए गए। एएसपी अनिल कुमार सोनी ने बताया कि बच्ची अपने नाना-नानी के साथ खेत गई थी।
शिकायत पर दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और साक्ष्यों के आधार पर उसे बाल संप्रेषण गृह भेजा गया है। आगे की जांच जारी है।