छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में अमित बघेल की गिरफ्तारी अब तक नहीं होने से अग्रवाल समाज का एक युवक अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के रायगढ़ में अमित बघेल की गिरफ्तारी अब तक नहीं होने से अग्रवाल समाज का एक युवक अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ गया है। उनके द्वारा एसपी ऑफिस के पास आंदोलन करते हुए अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। जहां देर शाम समझाईश पर करीब 6 घंटे बाद उनका आंदोलन समाप्त हुआ।

पिछले दिनों रायपुर में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल द्वारा मीडिया बयान में अग्रसेन महराज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी।

जिसके बाद रायगढ़ में अग्रवाल समाज के लोगों में नाराजगी थी और उन्होंने अमित तिवारी के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की थी।

जहां अब तक अमित तिवारी की गिरफ्तारी नहीं हो पाने से अग्रवाल समाज के गोपाल बापोडिया एसपी ऑफिस के पास हाथों में तख्ती लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गया।

यही नहीं समाज के अन्य लोग भी उसे समर्थन देने के लिए वहां पहुंचे और अमित तिवारी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए नारे लगाए। वहीं उन्हें समाज के द्वारा समझाईश भी दी जा रही थी, लेकिन वे अपने आंदोलन पर डटे रहे।

गिरफ्तारी नहीं हुई तो भूख हड़ताल करेंगे इस संबंध में प्रदर्शनकारी गोपाल बापोड़िया ने बताया कि शाम के समय थाना प्रभारी समझाईश देने पहुंचे थे। जहां उनकी समझाईश पर आंदोलन को समाप्त कर दिया गया है।

उन्हें बता दिया गया कहा गया है कि अगर 2 नवबंर तक अमित बघेल की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो वे रविवार से भूख हड़ताल पर बैठेंगे। फिलहाल उन्होंने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया है।

Exit mobile version