
मृतक की पहचान हरदी बाजार उतरदा में रहने वाले 35 वर्षीय पुजारी मरकाम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह सुबह करीब 10 बजे अपने घर से कटघोरा जा रहा था। इस दौरान कोरबा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।
हादसे के बाद लगा जाम
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने ड्राइवर को रोका। साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस ने जब्त किया बोलेरो
सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि वह रॉन्ग साइड से जाते दिख रहा है। यू टर्न लेने के दौरान तेज रफ्तार बोलेरो पीछ से बाइक को टक्कर मारते नजर आ रहा है। चौकी प्रभारी अफसर खान ने बताया कि परिजनों को हादसे की सूचना दी गई और आगे की कार्रवाई की जारी है। बोलेरो को जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।