
वायरल पोस्टर में सनातन धर्म के अलावा कई महापुरुषों की तस्वीरें लगाई गई हैं, जिस पर सर्व समाज ने आपत्ति जताई है। सर्व समाज ने सनातन हिंदू समाज के महापुरुषों और क्रांतिकारियों की तस्वीरों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की है और नरहरपुर थाने में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग
प्रशासन को शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। इसमें सर्व समाज ने विरोध व्यक्त करते हुए ऐसे कार्यक्रम पर रोक लगाने की बात कही। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि इसके बाद भी कार्यक्रम की अनुमति दी जाती है या आयोजन होता है, तो सर्व समाज उग्र आंदोलन करेगा।
रैली से पहले अलग-अलग हुए लोग
एक ओर धर्मांतरित समुदाय आयोजन की अनुमति के लिए एसडीएम समेत जिला प्रशासन को आवेदन देकर तैयारियां कर रहा है, वहीं दूसरी ओर सर्व समाज ने आयोजन रुकवाने के लिए ज्ञापन दिया है और आंदोलन की चेतावनी दी है।
फिलहाल अभी अनुमति नहीं
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि अब तक आयोजन की अनुमति नहीं दी गई है और न ही मना किया गया है। पुलिस के अभिमत का इंतजार किया जा रहा है। फिलहाल, शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दोनों पक्षों की अलग-अलग बैठकें ली गई हैं।
इस पूरे मुद्दे पर धर्मांतरितों के प्रमुख दिग्बल तांडी ने कहा कि रैली का आयोजन करना उनका मौलिक अधिकार है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा आंदोलन किया जाना उनका मौलिक अधिकार है, लेकिन किसी भी कार्यक्रम को रोकना मौलिक अधिकारों का हनन होगा, जो सही नहीं है।