पत्रकारों पर हमले के विरोध में गरियाबंद के पत्रकारों का ज्ञापन, कार्यवाही नहीं होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/जिले के पत्रकारों ने हाल ही में अपने साथी पत्रकारों पर हुए हमले और धमकी की घटनाओं के विरोध में एकजुट होकर जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से न्याय की माँग की है। पत्रकारों के प्रतिनिधि मंडल ने महासमुंद लोकसभा सांसद श्रीमति रूप कुमारी चौधरी, कलेक्टर भगवान सिंह उईके, एसपी निखिल कुमार राखेचा तथा उप पंजीयक सहकारी विभाग को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में कहा गया है कि सहकारी समिति मूड़गेल माल एवं सरना बाहाल (पंजीयन क्रमांक 55) के प्रबंधक शिवकुमार सिन्हा ने बीरीघाट गांँव के पास पत्रकारों को सड़क पर रोककर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जूता-चप्पल से मारने की धमकी दी थी। इस संबंध में 20 अक्टूबर 2025 को अमलीपदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी, परंतु अब तक आरोपित पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है।
पत्रकारों ने चेतावनी दी है कि यदि 7 से 10 दिनों के भीतर आरोपी प्रबंधक को पद से मुक्त कर कानूनी कार्यवाही नहीं की गई, तो जिलेभर के पत्रकार कलेक्टर कार्यालय के समक्ष भूख हड़ताल पर बैठने को बाध्य होंगे।ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से पत्रकार हसन खान, रोशनलाल अवस्थी, त्रिलोकी तिवारी, किरीट ठक्कर, परमेश्वर राजपूत, चंद्रहास निषाद, रवि शंकर बघेल, राधे पटेल, किशन सिन्हा, आनंद कुमार साहू, राज यादव,ठेलू राम कश्यप, ठाकुर राम ध्रुव, ओम यादव, राजीव पांडा,राजेश बघेल सहित कई संगठनों के पदाधिकारी और वरिष्ठ पत्रकार शामिल रहे।

Exit mobile version