दुर्ग जिले के धमधा रोड पर 8 नवंबर की दोपहर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत

Chhattisgarh Crimesदुर्ग जिले के धमधा रोड पर 8 नवंबर की दोपहर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।

घटना दोपहर करीब 2:50 बजे धमधा नाका बोगदा पुलिया के आगे धमधा रोड पर हुई। मृतक की पहचान नबा बाय के रूप में हुई है, जो आर्या नगर स्थित तुलाराम स्कूल के पास परिवार के साथ रहता था। मृतक के पुत्र ने बताया कि उसे फोन पर सूचना मिली कि उसके पिता का सड़क हादसे में एक्सीडेंट हो गया है।

सूचना मिलते ही बेटा मौके पर पहुंचा, जहां उसने अपने पिता को सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा। तत्काल आस-पास के लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल दुर्ग ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

साइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त

परिजनों ने बताया कि हादसे के समय नबा बाय साइकिल से जा रहे थे, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रक चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और नबा बाय को सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक चालक घटना के बाद वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी की स्थिति रही। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

मृतक के पुत्र ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

Exit mobile version