सेंट्रल पार्ट के 14 जिलों में मौसम सामान्य रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो सूरजपुर, बलौदाबाजार और बलरामपुर जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई है। बलौदाबाजार में एक गांव टापू में तब्दील हो गया। धमतरी जिले में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई।
वहीं तापमान की बात करें तो बुधवार को सबसे अधिक टेंपरेचर 32 डिग्री सेल्सियस रायपुर और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस राजनांदगांव में दर्ज किया गया।