
राजधानी रायपुर में आपके घर तक जल्द से जल्द सामान पहुंचाने वाले ब्लिंकिट के करीब 600-700 डिलीवरी ब्वॉयज हड़ताल पर चले गए है। वजह यह है कि उन पर 10 मिनट में सामान पहुंचाने कंपनी का दबाव है और पेमेंट भी कम कर दिया जा रहा है। डिलीवरी ब्वॉयज का कहना है कि लोगों को 10 मिनट में सामान मिले इसके लिए वे तेजी से गाड़ी दौड़ाते हुए लोगों के घर पहुंचते है। इस दौरान एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है। इसके साथ ही लूट और कुत्ते काटने जैसी भी घटना हो चुकी है। डिलीवरी ब्वॉयज की नाराजगी इसलिए भी है क्योंकि कंपनी से उन्हें कोई मदद नहीं मिलती। टूटी हड्डियां, नहीं मिला मेडिकल क्लेम
संजय दीप बताते हैं – “30 जून को डिलीवरी पूरी करने के बाद मैं लौट रहा था, तभी बाइक फिसल गई। पैर फ्रैक्चर हो गया। दो हफ्ते घर पर रहना पड़ा। कंपनी को बताया तो कहा गया कि मेडिकल क्लेम मिल जाएगा, लेकिन आज तक कोई मदद नहीं मिली। उल्टा, कई बार फोन करने पर जवाब मिला – ‘आपको खुद संभालना होगा।’”