33 लाख रुपए के इनामी नक्सली दंपती ​ने तेलंगाना में सरेंडर कि

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ जारी प्रहार का असर देखने को मिल रहा है। निचले कैडर के अलावा बड़े कैडर के नक्सली भी सरेंडर कर रहे हैं।

उत्तर बस्तर इलाके में लंबे समय तक सक्रिय रहे नक्सल दंपती ने तेलंगाना में बुधवार को सरेंडर कर दिया। बताया जाता है कि 25 लाख के इनामी डीकेएसजेडसीएम लच्छना उर्फ गोपन्ना ने अपनी 8 लाख की इनामी डीवीसीएम पत्नी अंकुबाई के साथ तेलंगाना पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया।

नक्सली दंपती बीते करीब 22 सालों से अलग-अलग इलाकों में नक्सल गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं। बड़े कैडर के नक्सलियों के समर्पण से पुलिस को कई अहम जानकारी व सुराग मिल सकते हैं। गोपन्ना 2007 में उत्तर बस्तर इलाके में सक्रिय था, जिसे 2023 में डीकेएसजेडसीएम बनाया गया।

Exit mobile version