कांकेर के दुधावा में बुधवार रात दो भालू खाने की तलाश में रिहायशी इलाके में घुस गए

Chhattisgarh Crimesकांकेर के दुधावा में बुधवार रात दो भालू खाने की तलाश में रिहायशी इलाके में घुस गए। एक घर का दरवाजा खोला और अंदर घुस कर गए। घर के बाहर और अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों में यह हरकत रिकॉर्ड हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि भालू सूंघते हुए मुख्य दरवाजे तक पहुंचे। एक ने पंजों का इस्तेमाल कर दरवाजा खोला और घर के अंदर दाखिल हो गया। जिस समय भालू घर में घुसा, उस वक्त मकान मालिक प्रताप यादव और उनके परिवार के सदस्य सो रहे थे।

सुबह जब प्रताप यादव ने सीसीटीवी फुटेज देखा, तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। यह खबर फैलते ही पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण अब शाम होते ही अपने घरों में रहने को मजबूर हैं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

रात के समय अकेले बाहर न निकलने की सलाह

वन विभाग के अधिकारियों ने भालू की इस हरकत पर आश्चर्य व्यक्त किया है। उनका कहना है कि आमतौर पर भालू दरवाजे तोड़ते हैं, लेकिन इस मामले में उसने इसे इंसानों की तरह खोला। विभाग ने ग्रामीणों को रात के समय अकेले बाहर न निकलने की सलाह दी है। साथ ही इलाके में गश्त बढ़ा दी गई है, ताकि भालू को रिहायशी इलाके से दूर खदेड़ा जा सके।

Exit mobile version