कांकेर जिले के आमाबेड़ा इलाके में एक पूर्व सरपंच को नक्सल सहयोगी होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया

Chhattisgarh Crimesकांकेर जिले के आमाबेड़ा इलाके में एक पूर्व सरपंच को नक्सल सहयोगी होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अर्रा के पूर्व सरपंच रमेश कुमार मंडावी (35) को 16 जुलाई को जेल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार, मंडावी नक्सली कमांडर प्रसाद और कुंयेमारी-किसकोड़ो एरिया कमेटी के नक्सलियों के संपर्क में था। वह हत्या के प्रयास जैसी घटनाओं में सहयोग करता था। साथ ही नक्सलियों को मुख्य सामग्री की सप्लाई में भी उसकी महत्वपूर्ण भूमिका थी।

नक्सलियों को घर में शरण देता था

पुलिस ने मंडावी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वह प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन के नक्सलियों को अपने घर में शरण देता था। उसने अपने साथियों के साथ नक्सली शहीद सप्ताह मीटिंग और जन अदालत का आयोजन भी किया।

मंडावी के खिलाफ धाराओं में मामला दर्ज

थाना आमाबेड़ा में मंडावी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इनमें भादवि की धारा 147, 148, 149, 307 के साथ आर्म्स एक्ट और विधि विरुद्ध क्रिया कलाप निवारण अधिनियम शामिल हैं।

कांकेर पुलिस अन्य फरार नक्सलियों और उनके सहयोगियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने नक्सलियों से आत्मसमर्पण कर छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति का लाभ उठाने की अपील की है। साथ ही लोगों से नक्सलियों को किसी प्रकार का सहयोग न करने की भी अपील की है।

Exit mobile version