जशपुर जिले के पत्थलगांव में एक स्कूली बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसी

Chhattisgarh Crimesजशपुर जिले के पत्थलगांव में एक स्कूली बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में जा घुसी। नाले में गिरते बस बाल बाल बच गई। जिससे एक बड़ा हादसे होने से टल गया। बताया जा रहा है ब्रेक फैल होने की वजह से हादसा हुआ था। घटना के समय बस में दर्जनों स्कूली बच्चे सवार थे। हालांकि सभी बच्चे सुरक्षित है। बस पत्थलगांव के सरस्वती शिशु मंदिर की थी। मुड़ागांव के पास हादसा हुआ। लैलूंगा थाना क्षेत्र का मामला है।

 

थाना प्रभारी गिरधारी साव ने बताया कि बस में 12-13 बच्चे सवार थे। बस का ब्रेक फैल हो गया था और किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। ड्राइवर की सूझबूझ से हादसा टला

 

बस तेज रफ्तार में आगे बढ़ रही थी, तभी अचानक उसके ब्रेक फेल हो गए। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क किनारे मोड़ दिया, जिसके चलते बस झाड़ियों में फंस गई और नाले में गिरने से बच गई।

 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि झटके के कारण बच्चे घबरा गए थे, लेकिन ड्राइवर की समझदारी से बड़ा हादसा टल गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।

 

गनीमत रही कि किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई। इस हादसे के बाद से बच्चों में डर और अफरा-तफरी का माहौल है।

Exit mobile version