
थाना प्रभारी गिरधारी साव ने बताया कि बस में 12-13 बच्चे सवार थे। बस का ब्रेक फैल हो गया था और किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। ड्राइवर की सूझबूझ से हादसा टला
बस तेज रफ्तार में आगे बढ़ रही थी, तभी अचानक उसके ब्रेक फेल हो गए। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को सड़क किनारे मोड़ दिया, जिसके चलते बस झाड़ियों में फंस गई और नाले में गिरने से बच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि झटके के कारण बच्चे घबरा गए थे, लेकिन ड्राइवर की समझदारी से बड़ा हादसा टल गया। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।
गनीमत रही कि किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई। इस हादसे के बाद से बच्चों में डर और अफरा-तफरी का माहौल है।