जशपुर में नकली सोने का बिस्किट दिखाकर 10 लाख रुपए की ठगी करने पहुंचे तीन आरोपियों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesजशपुर में नकली सोने का बिस्किट दिखाकर 10 लाख रुपए की ठगी करने पहुंचे तीन आरोपियों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने शिकायतकर्ता से विश्वास जीतने के लिए 10 हजार रुपए एडवांस ले लिए थे। हालांकि, सुनार की ओर से जांच करने पर बिस्किट नकली पाया गया मामला लोदाम थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक नवंबर में बलरामपुर के रहने वाले कलाम खान ने ग्राम साईंटांगर टोली के रहने वाले फिरोज हजाम से संपर्क किया। कलाम ने फिरोज को बताया कि उसके पास लगभग 450 ग्राम सोने का बिस्किट है, जिसे वह कम दाम पर बेचना चाहता है।

 

फिरोज सोना खरीदने के लिए सहमत हो गया। 27 नवंबर को आरोपी कलाम खान ने वीडियो कॉल के जरिए फिरोज को सोने जैसा दिखने वाला बिस्किट दिखाया। इसके बाद दोनों के बीच 10 लाख रुपए में सौदा तय हो गया। आरोपी कार से जामटोली पहुंचे, फिरोज को भी बुलाया

 

1 दिसंबर को आरोपी कलाम अपने दो साथियों शंकर लाल भगत और बिहारी तिर्की के साथ कार से ग्राम जामटोली भलमंडा पहुंचा। उन्होंने शिकायतकर्ता फिरोज को भी वहीं बुलाया। जब फिरोज ने बिस्किट देखने की इच्छा व्यक्त की, तो आरोपियों ने ‘विश्वास जीतने’ के नाम पर उससे पहले एडवांस राशि की मांग की।

 

एडवांस के नाम पर 10 हजार रुपए ले लिए

 

फिरोज उनके झांसे में आ गया और 10 हजार रुपए एडवांस दे दिए। इसके बाद आरोपियों ने सोने जैसी दिखने वाली बिस्किट दिखाते हुए शेष 10 लाख रुपए की मांग की। फिरोज को संदेह हुआ और उसने बिस्किट को सुनार से जांच कराने की बात कही। फिरोज ने लोदाम से एक सुनार को मौके पर बुलाया।

 

बिस्किट दिखाकर 10 लाख की मांग

 

सुनार ने जांच के बाद स्पष्ट किया कि बिस्किट पूरी तरह नकली है। जब फिरोज ने अपने 10 हजार रुपए वापस मांगे, तो आरोपियों ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया और कहा कि सोना असली है, 10 लाख रुपए दो और ले जाओ, नहीं तो एडवांस भूल जाओ। तीनों आरोपी गिरफ्तार

 

ठगी का अहसास होते ही फिरोज ने तुरंत थाने में सूचना दी। लोदाम पुलिस की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ग्राम जामटोली भलमंडा में पहुंचकर घेराबंदी की और तीनों आरोपियों को मौके गिरफ्तार किया।पूछताछ में आरोपियों ने ठगी की योजना स्वीकार की और बताया कि यह नकली बिस्किट उन्हें उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति से मिला था।

 

आरोपियों पर केस दर्ज, कोर्ट ने भेजा जेल

 

मौके से पुलिस ने नकली सोने की बिस्किट तीनों आरोपियों के मोबाइल, कार जब्त कर ली है। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318(4), 3(5) के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

 

एसएसपी बोले- तीन आरोपी गिरफ्तार, कार्रवाई जारी

 

एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा लोदाम थाना क्षेत्र में नकली सोने की बिस्किट दिखाकर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

Exit mobile version